B S K college

Philosophy

Department of Hindi

Year of Establishment: 1966

बीएसके महाविद्यालय में हिन्दी विषय की पढ़ाई इसके स्थापना वर्ष 1966 के साथ ही शुरू हो गया था । महाविद्यालय पश्चिम बंगाल राज्य सीमा के निकट है, इसलिए यहाँ बंगाल के विद्यार्थी भी हिन्दी विषय का ज्ञान अर्जित करने आते है। इस विषय में छात्र-छात्राओं की रूचि अधिक होने के कारण महाविद्यालय में हिन्दी के विद्यार्थियो की संख्या अधिक है । हिन्दी विभाग द्वारा विद्यार्थियो को वह सारा ज्ञान दिया जाता है, जिसका लाभ वे अपने भावी जीवन यापन के लिए कर सके। लेखन, शिक्षण, संवाद आदि क्षेत्रों में विद्यार्थियो को इसका लाभ मिल रहा है ।

Hightlight

sandhya

Dr. Sandhya Kumari (H. O. D)

Welcome to the Department of Hindi

बीएसके महाविद्यालय में विषय की पढ़ाई 1966 से शुरू हुई थी। यह विभाग आरंभ से ही हिंदी के प्रति बच्चों को जागृत करने के उद्देश्य से चल रहा है । बीएसके विद्यालय बंगाल सीमा के नजदीक है इसलिए बंगाल के वैसे विद्यार्थी भी यहां पढ़ने आते हैं जो हिंदी के प्रति लगाव रखते हैं ।यह विभाग सभी बच्चों को समान रूप से हिंदी का ज्ञान प्रदान करता है और बच्चों को भविष्य में हिंदी विषय के माध्यम से समर्थ बनाने का प्रयास करता है।
Scroll to Top